India

Apr 24 2023, 16:50

विपक्षी एकता की कवायद में नीतीश कुमार ने बढ़ाया एक और कदम, बंगाल में सजी सियासी बिसात, जानें ममता बनर्जी से मुलाकात में क्या हुई बात

#biharcmnitishkumarmetwestbengalcmmamtabanerjeetouniteopposition

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं। पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे र राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बंगाल मे सियासी बिसात सजी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे। कोलकाता में दोनों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की। यह बैठक राज्य सचिवालय नबान्न में हुई।बैठक में तीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बात हुई। 

क्या बोले नीतीश कुमार?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नीतीश ने कहा- हम लोगों की अच्छी और पॉजिटिव बातचीत हुई है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है, इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।

ममता बोलीं-हम चाहते हैं बीजेपी जीरो हो जाए

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो बीजेपी हीरो बनी फिर रही है, वो आने वाले चुनाव में जीरो हो जाए। ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा, मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है।

नीतीश-ममता की मुलाकात है खास

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश और तेजस्‍वी के साथ ममता की मुलाकात को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। संभव है कि लोकसभा चुनाव में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर ममता के साथ नीतीश कुमार की बातचीत काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए नीतीश काफी प्रयासरत हैं। अगर उनकी ये कोशिश कामयाब होती है तो बीजेपी के लिए मुश्किल आगामी चुनाव में जीत का रास्ता कठिन हो जाएगा।

अखिलेश से भी मुलाकात के आसार

जानकारी यह भी मिली है कि ममता से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार सीधे लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मिलेंगे। इससे पहले पिछले महीने ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कोलकाता के कालीघाट में ममता से मुलाकात की थी। बैठक में, दोनों नेताओं ने कांग्रेस से दूरी बनाए रखने और 2024 के चुनावों में भाजपा के खिलाफ क्षेत्रीय ताकतों की एकता पर फोकस करने पर सहमति व्यक्त की थीं।

India

Apr 24 2023, 16:27

पंचायती राज्य सम्मलेनःपीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- जिस दल की सरकार ने सबसे ज्यादा समय तक शासन किया, उसी ने गांवों का भरोसा तोड़ा

#pmmodiaddressthepanchayatirajconferenceinrewa

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने रीवा के एस.ए.एफ ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में रिमोट दबाकर पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए बनाए गए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया। साथ ही पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ कियाष

कांग्रेस ने गांवों का भरोसा तोड़ा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया। उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया।

90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति हुई-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया। आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया।90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की, ध्यान नहीं दिया। 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया। आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं।

2 लाख से अध‍िक पंचायतों तक ऑप्ट‍िकल फाइबर की सुव‍िधा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले पंचायतों के ल‍िए व‍ित्त आयोग का अनुदान 17 हजार करोड़ से कम था। क्या इतनी कम राश‍ि से इतना बड़ा देश और इतनी सारी पंचायतों काम कर पाती। 2014 में हमारी सरकार आने के बाद पंचायतों को म‍िला ये अनुदान 2 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। पहले की सरकार ने ग्राम पंचायतों तक ऑप्ट‍िकल फाइबर पहुंचाने की योजना शुरू की थी, लेकि‍न उस योजना के तहत 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्ट‍िकल फाइबर से जोड़ा गया था, वह भी शहर के पास वाली पंचायतों तक ये सुव‍िधा थी, लेक‍िन हमारी सरकार ने 2 लाख से अध‍िक पंचायतों तक ऑप्ट‍िकल फाइबर की सुव‍िधा दी है।

सरकार की योजना को पूरा करने के ल‍िए पंचायतें पूरी न‍िष्ठा से काम कर रही- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 30 लाख पंचायती प्रत‍िन‍िध‍ि वर्चुअली जुड़े हुए हैं। ये न‍िश्च‍ित रूप से भारत के लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर है। हम सभी जनता के प्रत‍िन‍िध‍ि हैं। हम सभी देश और लोकतंत्र के ल‍िए समर्पि‍त हैं। काम के दायरे भले ही अलग हों, लेक‍िन लक्ष्य जनसेवा से राष्ट्र सेवा का एक ही है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि‍ गांव और गरीब का जीवन आसान बनाने के ल‍िए कई योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई है उन्हें पूरा करने के ल‍िए पंचायतें पूरी न‍िष्ठा से जमीन पर उतार रही हैं।

India

Apr 24 2023, 16:04

अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में स्वतंत्र जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को करेगा सुनवाई

#supremehearingofatiqashrafmurdercasetobeheldonapril28

प्रयागराज में पुलिस की कस्टडी में माफिया भाइयों अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है।अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच की भी मांग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर की है। इस याचिका में उत्तर प्रदेश में साल 2017 के बाद से हुए 183 हुए एनकाउंटरों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग भी की गई है। जांच सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमिटी से कराने की मांग की गई। तिवारी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच के सामने इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले को 28 अप्रैल को लिस्ट करने के निर्देश दिए।जजों के कोविड से प्रभावित होने की वजह से सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया था जिसके बाद मामले पर सुनवाई के विए 24 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते जल्द सुनवाई की मांग पर इस याचिका को 24 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने को कहा था। लेकिन सोमवार को मामला सूचीबद्ध नहीं हुआ।

पूर्व आईपीएस ने भी की जांच की मांग

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी सुप्रीम कोर्ट में लेटर पिटिशन दाखिल करके अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने याचिका में कहा है कि 'भले ही अतीक अहमद और उसका भाई अपराधी हों मगर जिस तरह से उनकी हत्या हुई, उससे इस घटना के राज्य पोषित होने की पर्याप्त संभावना दिखती है।

पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में

बता दें, माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने 18 राउंड फायरिंग करके दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया था। तीनों आरोपियों की पहचान लवलेश, सनी सिंह और अरुण मौर्य के तौर पर हुई थी।जब अतीक और अशरफ की हत्या की गई, उस समय उनको एक साथ एक हथकड़ी में बांधकर रखा गया था। वे अस्पताल के परिसर में कुछ पत्रकारों के सवालों को जवाब दे रहे थे, तभी खुद को पत्रकारों के रूप में पेश करने वाले तीन लोगों ने दोनों माफिया भाइयों के बहुत करीब से गोली मार दी। इससे पहले झांसी में 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद और उसके एक साथी को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। असद को दफनाए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर पूर्व सांसद अतीक और उसके भाई की भी हत्या कर दी गई।

India

Apr 24 2023, 15:07

फर्जी SMS और लिंक के जरिए हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, पढ़ लीजिए इस बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट


देश के सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फ्रॉड को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बैंक के नाम पर फर्जी लिंक से बचने की सलाह दी गई है। बैंक की ओर से सोशल मीडिया पर इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एक ट्वीट कर ग्राहकों से कहा गया कि 'पीएनबी 130 एनीवर्सरी गवर्नमेंट फाइनेंशियल सब्सिडी' नाम से एक मैसेज सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। इस तरह के जाली मैसेज ग्राहकों को सावधान रहना चाहिए।

बैंक ने जारी किया बयान

पीएनबी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस तरह के जाली मैसेज के जरिए जालसाज पीएनबी ब्रांड के नाम का उपयोग करके लोगों के साथ अलग-अलग तरह के फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के चोरी और जालसाजी करने के पिछले दिनों कुल मामले आए हैं।

बैंक ने ग्राहकों को इसे लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर सोशल मीडिया पर इस तरह से फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है।

बैंक ग्राहकों से कहा है कि किसी भी तरह की निजी जानकारी जैसे बैंक खाते, नेट बैंकिंग के पासवर्ड, डेबिट कार्ड नंबर फोन कॉल या फिर ईमेल पर नहीं देनी है, चाहे ये जानकारियां बैंक के कर्मचारी की ओर से ही क्यों न मांगी जा रही हो।

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है। बैंक की स्थापना 12 अप्रैल 1895 को हुई थी। बैंक की शुरुआत से लेकर अब तक पीएनबी में 9 बैंकों का विलय और एकीकृत किया गया है।

India

Apr 24 2023, 15:06

तो क्या कुछ ही दिन की मेहमान है महाराष्ट्र में शिंदे सरकार? सुप्रीम कोर्ट में ये केस बना ठाकरे गुट की उम्मीद, पढ़िए, पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र की सियासी फिजा बदली-बदली सी लग रही है। बीते साल राज्य की सत्ता गंवाने वाली शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं के सुर अलग नजर आ रहे हैं। पहले संजय राउत और अब उद्धव ठाकरे... पार्टी के कद्दावर नेताओं का दावा है कि राज्य की मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार कुछ ही दिन की मेहमान है।

शिंदे सरकार का 'डेथ वारंट' जारी

संजय राउत ने तो ये भी कह दिया था कि अगले 15-20 दिनों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है। संजय राउत ने इसी रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा।"

कभी भी हो सकते हैं चुनाव

संजय राउत के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी दावा किया है कि राज्य में कभी भी चुनाव हो सकते हैं और उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उद्धव ने महाराष्ट्र में इसी रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं, आज भी हम तैयार हैं।

संजय, उद्धव के बयान का आधार क्या?

शिवसेना (यूबीटी) नेता लगातार शिंदे सरकार के गिरने के दावे कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस वक्त साइलेंट मोड पर है। राज्य में जल्द चुनाव के दावे के पीछे की वजह है सुप्रीम कोर्ट में एक केस। दरअसल, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। कोर्ट के फैसले के बाद ही साफ होगा की मौजूदा सरकार अगले चुनाव से पहले ही जाएगी या अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होगी।

सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा विधायकों की वैधता पर फैसला

गौरतलब है कि बीते साल जून में महाविकास आघाड़ी की सरकार जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट की ओर से 16 विधायकों की सदस्यता की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। यदि संविधान पीठ के फैसले में इन 16 विधायकों की सदस्यता को अवैध ठहराया जाता है तो अभी चल रही एकनाथ शिंदे सरकार खतरे में पड़ सकती है।

India

Apr 24 2023, 15:04

अतीक अहमद मामला, साथ-साथ हैं शाइस्ता, आयशा व गुड्डू मुस्लिम! बढ़ सकती है इनाम की राशि

उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता परवीन और पांच लाख रुपये के इनामी गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ खोज रही है। शाइस्ता के सरेंडर की आशंकाओं के बीच चर्चा यह भी है कि अतीक की बीवी शाइस्ता, उसकी बहन आयशा और गुड्डू बमबाज साथ-साथ हैं।

शाइस्ता व गुड्डू हैं साथ-साथ

हालांकि इस पर बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है पुलिस अधिकारी भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। एसटीएफ दोनों की लोकेशन के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के लिए मोस्ट वांडेट हैं। फरार तो अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी और दो भांजियों समेत शूटर अरमान व साबिर भी हैं, लेकिन ज्यादा जोर शाइस्ता तथा गुडडू की गिरफ्तारी पर है।

शाइस्ता जानती है माफिया के कई राज

वजह ये कि शाइस्ता माफिया अतीक की पत्नी होने की वजह से उसके तमाम राज जानती है। वह अतीक से मिलने साबरमती जेल जाती रही है। देश भर में फैली बेनामी संपत्तियों के बारे में भी उसे पता है। साथ ही उमेश पाल हत्याकांड की साजिश की बैठकों में शुरू से शामिल रही है। वह इस कांड के तमाम पहलुओं के बारे में जानती है। उससे पूछताछ करने पर बहुत सी जानकारियां पुलिस के सामने आएंगी।

गुड्डू मुस्लिम जानता है कई राज

गुड्डू मुस्लिम भी अतीक गिरोह का सबसे पुराना आदमी है। वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक अतीक गैंग में बना रहा है। सबसे ज्यादा अनुभवी है। अतीक के जेल में बंद होने पर वह शाइस्ता और बेटों के लिए गाइड की तरह काम कर रहा था। अतीक और अशरफ की गैर मौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था।

कहा जा रहा है कि कत्ल की साजिश में भी उसने अपना अनुभव उड़ेला। ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह शाइस्ता और आयशा नूरी के साथ ही कहीं हो। संभव है कि किसी एक जगह पर शाइस्ता, आयशा नूरी, उसकी दोनों बेटियां और गुड्डू मुस्लिम भी हो। मगर यह जगह प्रयागराज से बाहर होगी।

गुड्डू मुस्लिम पर संदेह की बात उठने के बाद ही साथ होने की बात कमजोर दिखने लगी वर्ना अब तक गुड्डू को अतीक का सबसे खास आदमी ही माना जाता रहा है।

शाइस्ता पर बढ़ सकती है इनाम की राशि

फरार शाइस्ता की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाने की तैयारी शाइस्ता की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाने की तैयारी है। उस पर उमेशपाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम है जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है। फरार तीन शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

India

Apr 24 2023, 15:03

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 'मोदी सरनेम' मामले में पेशी से मिली छूट


राहुल गांधी को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम के मामले में राहुल गांधी को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। फिलहाल उन्हें पेशी के लिए बिहार नहीं आना पड़ेगा।

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने सोमवार को सुनवाई करते हुए मामले की अगली सुनवाई 15 मई को निर्धारित की है। राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर दिये बयान पर पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 25 अप्रैल को कोर्ट में हाज़िर होने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट द्वारा लगाये गई रोक के बाद उन्हें 25 अप्रैल को हाज़िर नहीं होना पड़ेगा।

सुशील मोदी ने दर्ज कराया था मानहानि का केस

बता दें कि राहुल के बयान 'इन सारे चोरों का नाम मोदी क्यों है' पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने 2019 में उनपर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है।

इसी मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 25 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। राहुल गांधी की तरफ से पटना हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर एमएलए-एमपी कोर्ट द्वारा पेश होने के आदेश को रद करने की मांग की गई थी। राहुल गांधी के अधिवक्ता अंशुल ने इस मामले की त्वरित सुनवाई की गुहार भी लगाई थी।

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई दो साल की सजा

उल्लेखनीय है कि मोदी सरनेम पर बयान के बाद सूरत में भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। इस मामले में 23 मार्च 2023 को गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसके बाद राहुल की लोकसभा सांसद सदस्यता रद कर दी गई।

India

Apr 24 2023, 13:24

कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली राहत, पिछले 24 घंटे में 7 हजार नए केस, 69 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस

#corona_virus_cases_in_india

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच आज कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत देखी गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में देश में 7,178 नए मामले सामने आए है। इससे पहले रविवार को कोरोना के 10,112 नए केस आए थे।कल की तुलना में आज 2,934 नए मामले कम आए। वहीं, शनिवार को 12,193 नए केस मिले थे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में रविवार को 7,178 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।देश में कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन 16 मौतों के साथ देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है, जिनमें से आठ का मिलान केरल से किया गया है।

सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम हो गई है।कोरोना के नए मामलों में करीब 3 हजार की गिरावट के बीच देश में एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है। देश में 69 दिन बाद कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में गिरावट आई। अभी 65,683 एक्टिव केस चल रहे हैं जबकि एक दिन पहले यह संख्या 67,806 थी।

केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र

केंद्र द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों को कड़ी निगरानी रखने और संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए चिंता के किसी भी क्षेत्र में पूर्वव्यापी कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को लिखे पत्र में उनसे किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है।

India

Apr 24 2023, 11:58

महा विकास अघाडी गठबंधन को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान,कहा-एमवीए कल हों या न हों, ये पता नहीं

#sharadpawaronmaharashtravikasaghadialliance

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हलचल बढ़ गई है।खासकर एनसीपी नेता अजित पवार के हालिया रुख से महाराष्ट्र का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इसे और बढ़ाने का काम किया हैएनसीपी चीफ शरद पवार ने। शरद पवार ने शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा गठबंधन के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि आज महाविकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में हैं, कल हों या न हों, ये पता नहीं। इसके बाद राजनीति गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस के बीच वाले अघाडी गठबंधन के भविष्य पर संकट दिख रहा है।पूर्व केंद्रीय मंद्री पवार ने रविवार को अमरावती में कहा, महाराष्ट्र में अघाड़ी है। हमारी इच्छा है कि हम साथ में काम करें, पर इच्छा से क्या होता है। आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं। आगे अघाड़ी रहेगी या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई।शरद पवार ने कहा, कई प्रक्रिया होती है। सीट बंटवारे का मुद्दा होता है। पार्टियों के विषय हैं तो अभी कैसे कह सकते हैं।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को भी अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि वह महसूस करते हैं कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीनों घटकों शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा को वर्ष 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ना चाहिए। हालांकि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी और गठबंधन में शामिल घटकों के साथ बातचीत कर के ही लिया जाएगा।

संजय राउत ने कहा-महा विकास अघाड़ी रहेगी

वहीं, शरद पवार के बयान के बाद शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि अघाड़ी रहेगी और 2024 में हम साथ चुनाव लड़ेंगे। राउत ने कहा 'महा विकास अघाड़ी रहेगी। पवार साहब ने जो कहा है उस पर भी प्रयास किया जा रहा है। महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार हैं। 2024 का विधानसभा चुनाव महाविकास अघाड़ी के साथ लड़ेंगे। उसमें शरद पवार की भूमिका पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।

India

Apr 24 2023, 11:17

अमित शाह पर ओवैसी का बड़ा हमला,पूछा-आप तेलंगाना के आम लोगों से नफरत क्यों करते हो?

#asaduddin_owaisi_attack_on_amit_shah

केंद्रीय मंत्री अमत शाह ने रविवार को तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। अमित शाह के इस बयान पर ऑल इंडिया मजीलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है।ओवैसी ने कहा कि भगवा पार्टी के पास तलंगाना में मुस्लिमों खिलाफ हेट स्पीच देने के अलावा कोई विजन नहीं है। 

ओवैसी ने अमित शाह को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है। ओवैसी ने पूछा, "ये ओवैसी-ओवैसी का रोना कब तक चलेगा? खाली खट्टे डॉयलॉगां मारते रहते हैं। कभी तो रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी की भी बात करो। तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक है।"

ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी पसमांदा मुस्लिमों तक पहुंचने की बात करते हैं। वहीं, शाह मुस्लिम आरक्षण हटाने की बात करते हैं। मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच के अलावा बीजेपी के पास तेलंगाना के लिए कोई विजन नहीं है। वे केवल फर्जी मुठभेड़, हैदराबाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, कर्फ्यू, बुलडोजर और अपराधियों को रिहा करने की बात करते हैं। आप तेलंगाना के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? ओवैसी ने कहा कि अगर शाह एससी, एसटी और ओबीसी के लिए न्याय के बारे में गंभीर हैं, तो उन्हें 50 फीसदी कोटा सीमा को हटाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन पेश करना चाहिए।

बता दें कि हैदराबाद के पास चेवेल्ला में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने धर्म आधारित आरक्षणों को "असंवैधानिक" बताते हुए उनकी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आती है तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े समुदायों को अधिकार प्रदान करते हुए 4 प्रतिशत मुस्लिम कोटा खत्म कर देगी। अमित शाह ने कहा, "यह अधिकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी का है। अपने भाषण में अमित शाह ने ओवैसी पर भी हमला करते हुए कहा, हम मजलिस (एआईएमआईएम) से नहीं डरते। तेलंगाना की सरकार आम लोगों के लिए होगी न कि ओवैसी के लिए।